सिरमौर में राशन किस्तों में


नाहन — जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले राशन की नियमित रूप से सप्लाई नहीं होने के कारण जिला के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला के गिरिपार क्षेत्र के रविदत्त शर्मा, अभिमन्यु ठाकुर, गोपाल सिंह, राजेंद्र चौहान, दिनेश वर्मा व सरोज ठाकुर ने बताया कि राशन के डिपुओं से उपभोक्ताओं को एक समय में ही सारी वस्तुएं उपलब्ध नहीं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि डिपो में कभी दाल कभी सरसों का तेल तो कभी रिफाइंड तथा चीनी गायब रहती है, जिस कारण उपभोक्ताओं को कई-कई दिनों तक डिपुआें के चक्कर काटने पड़ते हैं, जबकि कुछ गत महीनों में इस सार्वजनिक वितरण प्रणाली में महीने भर भी सप्लाई न आने के कारण लोगों को बाजार से उन वस्तुओं को अधिक मूल्य पर खरीदना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि जिला में कार्यरत सार्वजनिक वितरण प्रणाली की 300 से अधिक डिपुओं में से अधिकतर डिपुओं में पूरा राशन उपलब्ध नहीं हो रहा है, जबकि गत दो-तीन महीनों में रिफाइंड व दालें नहीं मिल रही हैं। जिलावासियों का कहना है कि सस्ते राशन के चक्कर में उपभोक्ताओं को कई दिनों तक राशन की दुकान के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि दूरदराज के गांवों से आने वाले उपभोक्ताओं को बसों का किराया देकर या पैदल चलकर मशक्कत करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाला राशन डिपुओं में पूरा राशन एक ही बार में उपलब्ध करवाएं, ताकि लोगों को गत महीनों से आ रही किल्लत से छुटकारा मिल सके। उधर, इस संबंध में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पवित्रा पुंडीर ने बताया कि उपभोक्ताओं को मार्च महीने का कोटा इस महीने वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल अप्रैल महीने की दालें व तेल का कोटा नहीं पहुंचा है। शीघ्र ही अप्रैल माह की दालें व तेल भी उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews