अंबेडकर की याद को नहीं मिली बुनियाद

जागरण संवाद केंद्र, शिमला : इसे सरकार की लेटलतीफी कहें या फिर प्रशासन की नाकामी कि भारत के संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ. भीवराव अंबेडकर की याद में बनने वाले पुस्तकालय की को आज तक बुनियाद नहीं मिल पा रही है। 14 अप्रैल 2001 को हिमाचल प्रदेश के तत्कालिक राज्यपाल सूरजभान ने राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में अंबेडकर पुस्तकालय का शिलान्यास किया था। इसके साथ ही उस समय में एक लाख रुपये भी भवन निर्माण के लिए मुहैया करवाए गए थे, मगर दुभाग्यपूर्ण है कि आज तक भवन के शिलान्यास के बाद भी का



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10303861.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews