निरमंड — प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष लाल चंद मेहता ने सरकार से प्रदेश भर के शिक्षकों को भी पंजाब की तर्ज पर संशोधित वेतनमान देने की मांग की है। निरमंड में प्राथमिक शिक्षकों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने सरकार से प्राथमिक शिक्षकों को नियमित करने के लिए आरटीई में विशेष छूट देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने जेबीटी से टीजीटी पद्दोन्नति में टेट में छूट व 4-9-14 का प्रावधान जनवरी, 2006 से लागू करने को भी आवाज उठाई। उन्होंने निरमंड में चार नए केंद्र मुख्य शिक्षकों के पद सृजित करने की भी सरकार से जोरदार वकालत की। प्रदेशाध्यक्ष ने आशा जताई कि प्रदेश सरकार जल्द ही उनकी मांगों को पूरा करेगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%ac-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%a4-7/
Post a Comment