तबाही के ढेर पर चंबा शहर


वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : भीषण अग्निकांड के कई मंजर देख चुके चंबा शहर में अगर ऐसी नौबत फिर कभी आई तो तबाही पहले से ज्यादा भयानक होगी। भले ही पिछले कुछ सालों में अग्निशमन के बेड़े को चंबा में बड़ा किया गया हो। यहां कुछ नई गाड़ियों की खरीद हुई हो। लेकिन अग्निशमन विभाग के पास आग बुझाने के वैकल्पिक प्रबंध शून्य हैं। रियासतकाल में लगाए गए हाईड्रेंट या तो खराब हो चुके हैं या फिर मलबे में दब चुके हैं। लंबे समय से रखरखाव न होने की वजह से इनमें अब पानी ही नहीं चढ़ पाता है।


जानकारी के अनुसार, चंबा



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10277865.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews