मानपुरा — ग्राम पंचायत किशनपुरा में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित हररायपुर ढेला वाया गुरुमाजरा सड़क की मात्र पांच महीने में ही बखियां उधड़ गई हैं। यह तीन किलोमीटर का नवनिर्मित सड़क मार्ग जहां जगह-जगह से उखड़ना शुरू हो गया है, वहीं सड़क मार्ग पर कई जगह से दरारें पड़ गई हैं, जिसके चलते हर सड़क मार्ग के निर्माण पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। जब यह सड़क बन रही थी, तभी निर्माण की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से शिकायत की थी, परंतु विभागीय अधिकारियों ने लोगों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते निर्माण के मात्र पांच माह बाद ही यह सड़क जहां जगह-जगह से दरक गई, वहीं सड़क के अधिकतर हिस्से पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ने शुरू हो गए हैं। इस सड़क का निर्माण बीबीएनडीए द्वारा दबणी (ढेला) औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने के लिए बाइपास के रूप में किया गया था, ताकि औद्योगिक विकास को रफ्तार मिल सके। हररायपुर ढेला वाया गुरुमाजरा के इस तीन किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग पर लगभग दो करोड़ 27 लाख का बजट खर्च किया गया है, लेकिन निर्माण के पांच माह बाद ही सड़क क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गई। वहीं ठेकेदार द्वारा नेशनल हाई-वे से लगते लगभग 100 मीटर भाग पर सड़क का निर्माण ही नहीं किया गया। ठेकेदार ने सिर्फ 100 मीटर भाग की टायरिंग ही की, जो कि दोनों तरफ से उखड़ गई। स्थानीय लोगों पंच लाल दीन, देवी राम पंच, पूर्व प्रधान श्याम लाल, भूपेश कुमार, रवि शंकर, दयाराम रेंजर, अमरजीत, बग्गा राम, सीता राम, अनिल कुमार व महिला मंडल चनालमाजरा की प्रधान मंजीत कौर ने बताया कि इस सड़क का निर्माण लगभग पांच महीने पहले किया गया था। ठेकेदार का कहना है कि बजट कम होने के चलते कुछ नालियों का निर्माण नहीं हो पाया। विजय ठाकुर ने घटिया सामग्री के आरोपों को सिरे से नकार दिया। उधर, इस मामले को लेकर बीबीएनडीए के एक्सईएन मदन गोपाल ठाकुर का कहना है कि सड़क का कुछ काम अभी अधूरा पड़ा है, जिसके चलते विभाग ने ठेकेदार की पेमेंट रोक रखी है। उन्होंने कहा कि जहां तक सड़क के उखड़ने का सवाल है तो ठेकेदार से जवाबदेही मांगी जाएगी तथा उसे सड़क को ठीक करने के निर्देश दिए जाएंगे। बीबीएनडीए के एसडीओ गुरेंद्र सिंह का कहना है कि विभाग ने ठेकेदार की चार लाख की सिक्योरिटी के अलावा दो लाख की पेमेंट रोक रखी है, जबकि बीबीएनडीए के डिप्टी सीईओ राजेश्वर गोयल ने कहा कि विभाग इस मामले की जांच करेगा और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%89%e0%a4%96%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%b0%e0%a4%be/
Post a Comment