घासनी में कारपेंटर की लाश


राजगढ़ — राजगढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत साथ लगते क्षेत्र शलाना हेलिपैड के पिछली तरफ सड़क से नीचे घासनी में एक व्यक्ति का शव स्थानीय पुलिस ने बरामद किया है। ग्रामीणों ने सर्वप्रथम इसकी सूचना पुलिस को दी तथा स्थानीय पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए डेढ़ घंटे के अंदर शव को अपने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी अंकुश डोगरा ने मृतक की पैंट से पर्स बरामद किया है, जिसमें उसके कुछ जरूरी कागजात आधार कार्ड इत्यादि बरामद हुए हैं। इसके आधार पर ही मृतक की पहचान सतीश धीमान (45) पुत्र मोहन लाल गांव भाणत राजगढ़ के रूप में की गई है। यह व्यक्ति राजगढ़ से 25 मार्च से लापता हो गया था तथा इस ंसंबंध में परिजनों ने राजगढ़ पुलिस थाना में गुमशुदगी की एक रपट भी डाली थी तथा इस व्यक्ति को लगातार स्थानीय दो दर्जन ग्रामीण यहां-वहां जंगलों में तलाश रहे थे कि बुधवार प्रातः आठ बजे जोणभ्योग की एक ग्रामीण महिला निर्मला देवी की नजर घासनी में मृत पड़े इस व्यक्ति पर पड़ी तथा उसने इस बारे ग्रामीणों को सूचित किया। उसके उपरांत ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने हेतु शिमला भेज दिया। पुलिस के मुताबिक यह शव करीब सात से आठ दिन पुराना लग रहा है तथा प्रथम दृष्टया में स्थानीय पुलिस मामला गिरने से मृत्यु का मान रही है। बहरहाल राजगढ़ पुलिस के डीएसपी व उपमंडलाधिकारी पंकज शर्मा ने भी मौके का मुआयना किया। दोपहर बाद पुलिस की एक टीम बनाकर सबूत जुटाने व जरूरी जानकारी एकत्र करने के लिए मौके पर भेजी। मृतक सतीश धीमान लकड़ी का प्रसिद्ध कारीगर था। मृतक की पत्नी की मृत्यु करीब तीन वर्ष पूर्व ही हो गई थी तथा वह अपने दो बच्चों संग रहता था जो कि वरिष्ठ माध्यमिक स्तर की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मामले की पुष्टि करते हुए स्थानीय पुलिस के डीएसपी भूपेंद्र बागटा ने बताया कि मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है तथा इस घटना के संबंध में शिमला से मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews