ड्यूटी से हटाने पर बिफरे शिक्षक

अंब – मूल्यांकन केंद्र अंब से पीटीए शिक्षकों को ड्यूटी से रिलीव करने पर पीटीए शिक्षक संघ बिफर उठा है। पीटीए शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। जिला प्रधान अरुण कुमार, उपाध्यक्ष विनोद ठाकुर, अंब खंड के प्रधान अमित कुमार, महासचिव विनोद शर्मा, मोहम्मद हुसैन, सुनील कुमार ने बताया कि अंब स्थल मूल्यांकन केंद्र में पीटीए अध्यापकों को पीटीए का हवाला देते हुए ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया है। संघ के सदस्यों ने कहा कि पीटीए शिक्षक चुनावों में ग्राम सभा के बैठकों में तथा अन्य सरकारी ड्यूटी दे सकते हैं, तो स्थल मूल्यांकन का कार्य पर नहीं रखा जा रहा है। जिला प्रधान अरुण कुमार ने कहा कि बोर्ड ने कम्प्यूटर पेपरों के मूल्यांकन के लिए निजी एवं बाहर से अध्यापकों को जब बुलाया जाता है, तो सरकारी स्कूलों में तैनात पीटीए शिक्षक क्यों ड्यूटी नहीं दे सकते हैं। उधर, प्रवक्ता संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद बन्याल, पूर्व सचिव राजन शर्मा ने भी इस घटना की निंदा की है। विज्ञान अध्यापक संघ के जिला प्रधान नरेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय ने कहा कि जब सरकार पीटीए शिक्षकों को सरकारी दर्जा दे चुकी है, तो शिक्षा बोर्ड स्थल मूल्यांकन के लिए पीटीए शिक्षकों को मना नहीं किया जा सकता है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%b6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews