शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रावास में बीते दो दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। होस्टल में पानी न आने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रावास के अलावा लाइब्रेरी व लेबोरेटरी में पानी नहीं आ रहा है। इस के कारण छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। एससीए का प्रतिनिधि मंडल इस मामले को लेकर विवि के एक्सईएन व चीफ वार्डन से मिलने पहुंचा। अधिकारियों के अवकाश पर होने के चलते मुलाकात नहीं हो पाई। इस के बाद छात्र पानी की समस्या को लेकर कुलपति से मिले। कुलपति ने उन्हें आश्वासन दिया कि पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। एससीए अध्यक्ष राहुल चौहान व सचिव विक्रम कायथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की नाकामियों की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना पानी की समस्या के समाधान के लिए विवि को पैसा मिला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन इस पैसे को खर्च ही नहीं पाया है। एससीए ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पानी की समस्या का जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो इस को लेकर आने वाले दिनों में आंदोलन छेड़ा जाएगा, जिस के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार होगा। गौर हो कि प्रदेश विश्वविद्यालय के होस्टल दो दिनों से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं, जिसके चलते छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b2-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87/
Post a Comment