भरमौर — सुनारा के भदरौता गांव में बिजली की हाई वोल्टेज तार के करंट की चपेट में झुलसे युवक के मामले में पुलिस ने निजी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीडि़त की शिकायत पर अमल में लाई है। पुलिस जल्द इस मामले को लेकर कंपनी प्रबंधन से पूछताछ कर सकती है। बताते चलें कि दो दिन पहले भदरौता गांव का अजय कुमार करंट की चपेट में आकर झुलस गया था, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुधवार को पुलिस ने अस्पताल जाकर अजय कुमार के बयान दर्ज किए। पुलिस को दिए बयान में अजय कुमार का कहना है कि आठ अप्रैल को वह भेड़-बकरियां चराने गया हुआ था। इसी दिन शाम करीब चार बजे घट नामक स्थान पर ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तार ने उसे अपनी ओर खींच लिया। अजय कुमार का कहना है कि यह घटना निजी कंपनी द्वारा हाई वोल्टेज की तारें जमीन से कुछ ऊपर गुजारने के कारण पेश आया है। अजय कुमार ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने और मुआवजा दिलवाने की मांग की है। पुलिस ने अजय कुमार की शिकायत पर भादस की धारा 336 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा जितेंद्र चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अजय कुमार की शिकायत पर भरमौर थाना में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही कंपनी अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी और आरोप सही पाए जाने पर कंपनी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c/
Post a Comment