बनीखेत में चरस संग धरा युवक


डलहौजी — डलहौजी-पठानकोट मुख्य मार्ग पर बनीखेत पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने परिवहन निगम की बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति को आधा किलोग्राम चरस सहित धरदबोचा। पुलिस ने चरस तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। चरस तस्कर को पुलिस रिमांड पर लेने हेतु गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बनीखेत पुलिस चौकी की टीम ने पेट्रोल पंप के समीप रूटीन चैकिंग का दौर चला रखा था। इसी दौरान लंगेरा से पठानकोट की ओर जा रही परिवहन निगम की बस को निरीक्षण हेतु रोका गया। इसी दौरान बस में सफर कर रहा गुलाम नवी वासी गांव परेड पुलिस को देखकर घबरा गया, जिस पर पुलिस ने गुलाम नवी की शक के आधार पर तलाशी ली। पुलिस ने तलाशी दौरान गुलाम नवी से आधा किलोग्राम चरस बरामद की। इस पर पुलिस ने गुलाम नवी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा जितेंद्र चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चरस तस्कर के खिलाफ डलहौजी थाना में मामला दर्ज किया गया है। चरस तस्कर को पुलिस रिमांड पर लेने हेतु गुरुवार को अदालत ले जाया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%b0%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b5/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews