वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : उदयपुर में सस्ते राशन के डिपो पर ग्रामीणों ने खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में खूब हंगामा किया। अतिरिक्त डिपो की मांग कर रहे ग्रामीण कार्यालय में घुस गए और खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी को करीब एक घंटे तक घेराव किया।
इस दौरान महिलाओं ने खाद्य आपूर्ति विभाग नियंत्रक पर नियमों को नजरअंदाज कर उदयपुर में डिपो होल्डर को शह देने का आरोप लगाया। महिलाएं डिपो न खोल पाने के कारणों की लिखित प्रतिक्रिया अधिकारी से मांग कर रही थी। मगर अधिकारी की तरफ से कोई जवाब न आने क
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10286578.html
Post a Comment