नालागढ़-चुहूवाल सड़क पर बजरी के ढेर


नालागढ़ — नगर परिषद क्षेत्र के तहत शहर की सड़कों पर भवन निर्माण सामग्री से जहां लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सड़कों पर गिरी यह भवन निर्माण सामग्री हादसों का भी कारण बन रही है। परिषद के शहर की सड़कों पर बिना इजाजत के भवन निर्माण सामग्री पर कार्रवाई करने के परिषद के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं, जिसके चलते शहर की सड़कों पर गिरी यह भवन निर्माण सामग्री वाहन चालकों, पैदल चलने वाले लोगों व रिहायशी मकानों के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ शहर के पॉश एरिया कहे जाने वाले वार्ड-सात के नालागढ़-चुहूवाल मार्ग पर फ्रेंड्ज कालोनी के समीप सड़क के बीचोंबीच गिराई यह भवन निर्माण सामग्री जहां लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है, वहीं इससे वाहन चालकों को भारी परेशानियां हो रही हैं, नतीजतन सड़क के बीचोंबीच गिरी यह भवन निर्माण सामग्री बड़ी दुर्घटना घटित होने का अंदेशा भी बन रही है। बता दें कि नगर परिषद नालागढ़ ने पहले ही यह ऐलान कर रखा है कि परिषद की अनुमति के बिना किसी भी व्यक्ति ने शहर की सड़कों पर भवन निर्माण सामग्री गिराई तो परिषद उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। परिषद की अनुमति के बिना भवन निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया जाएगा। परिषद ने यह भी निर्णय लिया था कि सड़क पर भवन निर्माण सामग्री गिराने वालों को निश्चित समय दिया जाएगा, यदि वह इसकी इजाजत मांगते हैं, लेकिन बिना किसी सूचना के मनमानी करने वाले लोगों के खिलाफ परिषद अपनी कड़ी कार्रवाई करेगी। फ्रेंड्ज कालोनी निवासी फ्रेंड्ज कालोनी यूथ क्लब के अध्यक्ष अमन पुरी, मोनू भाटिया, दीपक, प्रवीण, श्याम, अमनदीप बौनी, हरीश आदि ने कहा कि पिछले तीन दिनों से भवन निर्माण सामग्री सड़क के बीचोंबीच गिरी हुई है, जिससे वाहन चालकों को तो परेशानी हो रही है। उन्होंने परिषद से मांग की है कि इस भवन निर्माण सामग्री को तुरंत ही यहां से हटाया जाए और किसी भी व्यक्ति को भवन निर्माण सामग्री सड़क पर फेंकने की इजाजत नहीं दी जाए। इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष अलका वर्मा ने कहा कि उनके ध्यान में यह मामला लाया गया है, जिस पर वह कड़ी कार्रवाई करेंगी। परिषद ने पहले ही फरमान जारी किए हैं कि सड़कों पर भवन निर्माण सामग्री फेंकने वालों के खिलाफ परिषद कड़ी कार्रवाई करेगी।









source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%b9%e0%a5%82%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ac/


Post a Comment

Latest
Total Pageviews