उग्रतारा नैणा माता मंदिर पर आकाश से गिरी बिजली


मंडी — छोटीकाशी के नाम से मशहूर मंडी शहर के साथ सटे पधियूं गांव में उग्रतारा नैणा माता मंदिर पर आसमानी बिजली गिरने से मंदिर में लगाया बिजली का मीटर जल गया है। साथ ही मंदिर परिसर में बिजली की वायरिंग भी राख हो गई है। मंदिर के मार्बल को आसमानी बिजली से नुकसान पहुंचा है। इससे दरारें आ गई हैं। मंडी शहर से करीब सात किलोमीटर दूरी पर स्थित पधियूं नामक स्थान पर उग्रतारा नैणा माता मंदिर का भव्य मंदिर है। करीब 15 साल पूर्व स्थानीय लोगों और पंचायत की मदद से इस मंदिर का निर्माण करवाया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार सायं करीब पौने पांच बजे भारी गर्जना के साथ मंदिर कैंपस में आसमानी बिजली गिरी। इससे मंदिर के बरामदे में लगाया गया मार्बल टुकड़ों में बंट गया। बिजली के मीटर समेत मंदिर की वायरिंग भी जोरदार धमाके संग जल गई। स्विच बोर्ड के अलावा मंदिर परिसर में लगाए गए बल्ब तक सभी जल गए। मंदिर के गर्भगृह में हालांकि माता की मूर्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन अंदर रखा सामान इधर-उधर बिखर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस दौरान मंदिर परिसर में आसमानी बिजली गिरी है, सौभाग्यवश उस दौरान मंदिर और मंदिर परिसर के आसपास कोई भी व्यक्ति नहीं था। अन्यथा जानमाल का नुकसान हो सकता था। मंदिर के पुजारी प्रेम सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थानीय पंचायत प्रधान इंद्र सिंह को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत करवाएगा। मंदिर पुजारी ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से मंदिर के बरामदे मेें लगाए गए मार्बल में दरारें आ गई हैं। उन्होंने बताया कि घटना से कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%89%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%88%e0%a4%a3%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews