बैसाखी मेले को राजगढ़ तैयार


राजगढ़ — जिला स्तरीय बैसाखी मेला राजगढ़ जो की शिरगुल देवता के नाम पर वर्षों से मनाया जाता है के संबंध में मेला अध्यक्ष स्थानीय उपमंडलाधिकारी पंकज शर्मा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मेले को धूमधाम से मनाने बारे सभी उपसमितियों से विचार-विमर्श किया गया। मेला अध्यक्ष ने जानकारी दी कि 13 अप्रैल को शिरगुल मंदिर से शोभायात्रा पारंपरिक वाद्य यंत्रों, नृत्य, गतका, ठोड़ा नृत्य और दोलांजी के कलाकार शोभायात्रा में साथ-साथ चलेंगे। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा बाजार से होती हुई नेहरू मैदान में पहुंचेगी, मेले का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलित कर हमेशा की तरह होगा। मेले की तीनों स्टार नाइट्स में मझे हुए कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। प्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम में किशन वर्मा, संदीप सैंडी (हास्य कलाकार) कृतिका तनवर व अपैल के मंजीरा गांगूली, प्रदीप पल्लवी, हास्य कलाकार 15 अप्रैल के दिन दंगल का भी आयोजन होगा। रात्रि सांस्कृतिक संध्या में कुलदीप शर्मा हास्य कलाकार दीपक राजा, गीता भारद्वाज मेले के अंतिम संध्या पर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस बैठक में डीएसपी भूपेंद्र ब्रागता, नगर पंचायत प्रधान दिनेश आर्य, मंदिर कमेटी प्रधान सूरत सिंह, व्यापार मंडल प्रधान हरिओम खेड़ा व उपसमितियों के संयोजकों व सदस्यों ने भाग लिया। इस वर्ष मेले में मुंबइया लाफ्टर चैलेंजर कलाकारों द्वारा दर्शकों का मनोरंजन करने का दावा मेला प्रबंधन कमेटी द्वारा किया जा रहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%a4%e0%a5%88%e0%a4%af/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews