.आधे दिन बाद छोड़ी कलम


शिमला — प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ ने टीडीए व डीए न मिलने को लेकर विरोध शुरू कर दिया है। बुधवार को अध्यापक संघ के आह्वान पर सनातन धर्म स्कूल स्थित मूल्यांकन केंद्र में शिक्षकों ने मूल्यांकन का बहिष्कार किया। सुबह दस बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक शिक्षकों ने पेपरों की चैकिंग ही नहीं की। सभी शिक्षकों ने विरोध में भाग लेते हुए काम को पूरी तरह ठप किया। शिक्षक संघ ने इस मामले को बोर्ड की सचिव के समक्ष उठाया। सचिव की तरफ से मिले आश्वासन के बाद शिक्षक दोबारा काम पर लौटे। हिमाचल प्रदेश स्कूल अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, वित्त सचिव सतीश निराला ने कहा कि स्कूल शिक्षा बोर्ड दोहरे मापदंडों पर उतारू है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के केंद्रों में कार्यरत उपनिरीक्षक चैकिंग सहायकों को टीए व डीए दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिमला में तैनात शिक्षक इस से महरूम रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिन्हें केंद्रों के प्रभारी ने नियुक्ति पत्र दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को शीघ्र ही प्रदेशाध्यक्ष पीआर सांख्यान मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे और शीघ्र ही बोर्ड में स्थायी चेयरमैन की तैनाती का आग्रह करेंगे, ताकि इस तरह की विसंगति को दूर किया जा सके। शिमला के मूल्यांकन केंद्र एसडी स्कूल शिमला मे दिनभर माहौल गरमाया रहा। संघ के दिनेश झगटा, राजीव मोहन, दिनेश ठाकुर ने कहा कि बोर्ड द्वारा मौखिक आश्वासन मिलने पर दोपहर बाद कार्य को दोबारा आरंभ किया गया। उन्होंने कहा कि संघ के राम स्वरूप शर्मा, रक्षा भंडारी व अन्य शिक्षक मनमोहन सिंह, संतोष चौहान, प्रदीप सांवत, प्रमोद चौहान, ताराचंद शर्मा ने इस दोहरे मापदंड का कड़ा विरोध किया है। संघ ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि उनकी मांग को नहीं माना जाता तो वह आने वाले दिनों में विरोध कर कामकाज पूरी तरह ठप कर देंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%86%e0%a4%a7%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%9b%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews