बाड़ा-परवाड़ा बस रूट बढ़ाने से खफा


मंडी — हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडी डिपो के तहत मंडी से बाड़ा-परवाड़ा रूट पर चलने वाली बस का रूट बढ़ाने पर क्षेत्र के ग्रामीण गुस्सा हो उठे हैं। ग्रामीणों ने जहां उक्त रूट पर पुनर्विचार करने की बात कही है, वहीं मांग को पूरा न करने पर चक्का जाम करने की योजना की तैयारी में भी जुट गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त रूट पर चलने वाली बस सायं छह बजे के करीब मझोल पहुंचती है और प्रातः सात बजे से मझोल से मंडी को रवाना हो जाती है, लेकिन बस का रूट बढ़ाने व बस ठहराव को बगस्याड़ करने पर क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बस सुबह शाम 15 किलोमीटर बिना सवारियों के बढ़ाए हुए रूट पर दौड़ रही है, जिससे जहां निगम को नुकसान हो रहा है, वहीं ग्रामीणों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। बस रूट बढ़ाए जाने पर भाटकीधार, खली, रुबड़ी, बेकर, पटीकरी, सुहलू, नरोड़ी, पाजी थाच, टिपरीधार और नारायणाधार सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। रूट बढ़ाए जाने पर ग्रामीणों का समय भी बर्बाद हो रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों कृष्ण ठाकुर, रामलाल, हुकम सिंह, बृज लाल, परमदेव, भीम सिंह, गोपाल, टिकन सिंह, खेम सिंह, जगवीर, चंद्रमणि और जालम राम आदि का कहना है कि बस रूट बढ़ाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बढ़ाए हुए रूट पर 30 किलोमीटर बस बिना सवारी के ही दौड़ रही है, जिससे निगम को भी चपत लग रही है। उक्त ग्रामीणों ने एचआरटीसी के उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है कि उक्त रूट से छेड़छाड़ न की जाए। अन्यथा ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। उधर, इस बारे जब आरएम मंडी रघुवीर सिंह ठाकुर से संपर्क साधा तो उन्होंने कहा कि उक्त रूट को बढ़ाने को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पारित हुआ है। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार इस रूट पर बस चलाई गई है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%b8-%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%9f-%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews