चुवाड़ी में जीप गिरी, तीन की मौत


संवाद सहयोगी, चुवाड़ी : चुवाड़ी-लाहडू-पठानकोट मार्ग पर स्थित कालीघार में शनिवार सुबह साढ़े छह बजे एक टाटा मैजिक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से गाड़ी में सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य 17 वर्षीय किशोरी गंभीर रू प से घायल हो गई है। घायल को चुवाड़ी में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान वंदना देवी पत्नी तरबीज सिंह निवासी चुवाड़ी, दिनेश कुमारी 28 वर्षीय पुत्री कर्म सिंह निवासी मैहला व चालक सागर कुमार 22 वर्षीय पुत्र तरसेम



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10300914.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews