लिफ्ट के बहाने आई मौत


चुवाड़ी — कलगीधार सड़क पर शनिवार को शनि देव का ऐसा कहर बरपा कि तीन अनमोल हमेशा के लिए गहरी नींद सो गई। जानकारी के अनुसार सुबह 6ः30 बजे क्षेत्र की वंदना, दिनेश कुमारी व एक छोटी लड़की दीप्ति पठानकोट में आंखों का चैकअप करवाने के लिए सुदला चौक पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी बीच होबार में सवारी छोड़ कर एक कार चालक पठानकोट की तरफ जा रहा था, बस आने में अभी समय था इसलिए उन्होंने कार चालक से लिफ्ट ले ली, लेकिन इन अभागों को क्या पता था कि काल लिफ्ट के बहाने उन्हें लेने आया है। वंदना, दिनेश कुमारी रिश्ते में बहनें थीं। वे कार में सवार होकर पठानकोट की तरफ चल पड़ी, लेकिन कलगीधार मार्ग पर कार एक गहरी खाई में गिर गई, जिससे दोनों बहनों समेत चालक की मौत हो गई, जबकि दीप्ति टांडा में उपचाराधीन है। दीप्ति को तो अभी यह भी पता नहीं है कि वह अपनी मां और मौसी को सदा के लिए खो चुकी है। गौरतलब है कि दीप्ति दिनेश कुमारी की बेटी है। फिलहाल हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%a4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews