हर मंगलवार को होगा बुजुर्गों का इलाज


रामपुर बुशहर — चार जिलों को स्वास्थ सुविधाएं दे रहे महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर में अब बुजुर्गों को अपने इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इस अस्पताल में हर मंगलवार को बुजुर्गों के लिए अलग से ओपीडी लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। आने वाले हर मंगलवार को अब बुजुर्गों का अलग से इलाज किया जाएगा। अभी तक इस तरह की सुविधा केवल शिमला में है। विभाग ने इससे पहले शिमला के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में बुजुर्गों को यह सहूलियत देने का फैसला लिया था, अब रामपुर अस्पताल में ये आदेश जारी कर रामपुर, किन्नौर, आनी, करसोग के बुजुर्गों को इस फैसले से बड़ी राहत मिलेगी। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक हर मंगलवार को अस्पताल में 10 नंबर कमरे में अलग से ओपीडी लगाने का प्रावधान कर दिया गया है। इस दिन यहां पर विशेषज्ञ डाक्टर बैठेंगे, यहां पर आकर बुजुर्ग अपनी किसी भी बीमारी का इलाज करवा सकते हैं, यहां से डाक्टर संबंधित मर्ज के डाक्टर के पास मरीज को भेज देंगे, ताकि उसे भटकना न पड़े। बताते चलें कि रामपुर अस्पताल में एक दिन में 400 के करीब लोग इलाज करवाने पहुंचते हैं। इनमें अधिकतर संख्या बुजुर्गों की रहती है। खासकर सोमवार व मंगलवार को अस्पताल में खासी भीड़ रहती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों के लिए सभी अस्पताल प्रबंधन को अलग से पर्ची बनाकर इलाज करने के आदेश जारी किए हैं, बावजूद इसके ओपीडी में लगी भीड़ में बुजुर्ग खासी परेशानी में आ जाते हैं। कई बार तो धक्का-मुक्की से बुजुर्गों की तबीयत और बिगड़ जाती है, लेकिन अब बुजुर्गों का अलग ही इलाज होगा, जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि अभी इस बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। बुजुर्गों के लिए हर मंगलवार को लगने वाली ओपीडी के बारे में अन्य दिनों में आ रहे बुजुर्गों को बताया जा रहा है, ताकि वह आगे से इस तय दिन पर ही यहां पर आएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए इस फैसले पर पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन रामपुर ब्लॉक ने भी खुशी जाहिर की है। एसोसिएशन के प्रधान ज्योति लाल मेहता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आदेशों से आज बुजुर्गों को एक बड़ी राहत मिली है। एसोसिएशन के महासचिव गंगा सिंह ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमा सूद, उपाध्यक्ष कांता गुप्ता, लाल सुख कपाटिया, कोषाध्यक्ष योगमाया, पन्ना लाल, पूर्ण सुख, पीआर नेगी ने इस फैसले का स्वागत किया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews