केलोधार में पेड़ों ने बचाई जान


करसोग — ‘जाको राखे साइंया मार सके ना कोय’ वाली बात आज उस समय साक्षात सच साबित हो गई जब करसोग से लगभग 12 किलोमीटर दूर केलोधार को जाने वाली सड़क पर गुरुवार दोपहर बाद सड़क से लगभग दस फुट नीचे लुढ़की हुई बस को पेड़ों का सहारा न मिला होता तो अनेक यात्री इस दुर्घटना का शिकार हो सकते थे। निजी बस एक बाइक सवार को बचाते हुए जब दुर्घटना का शिकार होकर सड़क से नीचे लुढ़की तो लगभग छह बड़े पेड़ों ने इस बस का वजन अपने ऊपर लेते हुए लुढ़कने का रास्ता रोक लिया अन्यथा लगभग 12 से 15 यात्रियों से सवार हुई यह निजी बस गहरी खाई में लुढ़क सकती थी और कई परिवारों को ताउम्र ऐसे जख्म दे सकती थी, जो कभी भी भरे नहीं जा सकते। घटना स्थल पर बताया गया कि जैसे ही बस लुढ़की तो यात्री बुरी तरह से घबरा गए और सड़क के साथ ही पेड़ों में फंस चुकी बस की खिडकियों रास्ते यात्री बाहर निकले व इस कार्य में चलते हुए राहगीरों ने तथा हौंसला दिखा कर तुंरत बस से बाहर निकले कुछ यात्रियों ने सभी यात्रियों को सकुशल सड़क पर पहुंचाने में मदद की।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews