कालेज में मिठाई बांट मनाया स्थापना दिवस


रामपुर बुशहर — एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर बल्लभपंत महाविद्यालय में इकाई सदस्यों ने कार्यक्रम आयोजित किया। एनएसयूआई इकाई ने कहा कि इस दौरान सदस्यों ने मिठाइयां बांट कर व पटाखे फोड़कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। इकाई अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने कहा कि एनएसयूआई का स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में बड़े जोश के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़़ी में रामपुर में भी कालेज के छात्रों ने इस दिन को बड़ी धूमधाम से मनाया। इस दौरान उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए इकाई अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने कहा कि एनएसयूआई छात्रों का एकमात्र ऐसा संगठन है, जो छात्रों की समस्याओं को सुलझाने के साथ साथ पढ़ाई में ध्यान देने की बात करता है, जबकि अन्य छात्र संगठनों का मुख्य मकसद कालेज व विश्वविद्यालय में पढ़ाई के माहौल को खराब करने का रहता है। इकाई अध्यक्ष ने कहा कि अपने शांतिपूर्ण विचार व पढ़ाई के प्रति समर्पण की भावना से आज एनएसयूआई एक मजबूत छात्र संगठन के तौर पर उभर कर सामने आया है। इस दौरान एनएसयूआई प्रवक्ता जसवीर ठाकुर, प्रभारी राहुल सोनी, पूर्व अध्यक्ष मनीष चौहान, सरोज, बबिता, सिद्धार्थ, मितेश, भुवनेश्वरी, अर्चना, गंगा, विकास, जतिन, हन्नी सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a0%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%af/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews