दहेज ने ले ली बेटी की बलि


दौलतपुर चौक — ऊना के पिरथीपुर की एक विवाहित महिला दहेज की बली चढ़ गई है। पंजाब पुलिस ने मामले में ससुरालियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों ने अपनी लाड़ली की मौत के लिए ससुरालियों को जिम्मेदार ठहराया है व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मामले में संलिप्त ससुरालियों को पंजाब सरकार के समक्ष उठाकर फांसी की सजा दिए जाने की गुहार लगाई है। मिली जानकारी अनुसार पंजाब के ससुरालियों द्वारा पिरथीपुर की विवाहित महिला को दहेज प्रताड़ना के चलते आग के हवाले हुई सपना (23) ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया है। दहेज उत्पीड़न की शिकार हुई विवाहिता के मायके में बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर गांववासियों ने ससुरालियों द्वारा दिए गए कृत्य को कोसते हुए मृतका को नम आखों से विदाई दी। मृतका के पिता मस्तान सिंह व भाई राज कुमार ने रूंधे गले से बताया कि उनकी लाड़ली सपना की शादी दो जून, 2009 को पंजाब के गांव कुमाही देवी के राजेश कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद ही ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी को कम दहेज लाने के ताने मारने शुरू कर दिए। घर की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण वे बेटी की दहेज की मांग को पूरा करने में असमर्थ रहे। मृतका के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने उनकी लाड़ली पर अत्याचार जारी रखे, जिसके अंतर्गत दरिंदगी की सारी हदें पार करके दो अप्रैल को उनकी बेटी को ससुरालियों ने आग लगा दी। उन्होंने कहा कि इस आग से उनकी बेटी 90 प्रतिशत जल गई, जबकि इस हादसे में उसका तीन साल का बेटा अंदु भी आग में झुलस कर गंभीर जख्मी हो गया है। उधर, रोटरी क्लब के प्रधान राजिंद्र राणा, नव उदय क्लब के प्रतिनिधि संजीव पराशर, सतीश कालिया, देवन शर्मा, कै. सुखदेव रतन, प्रधान कमलेश, डंगोह खुर्द के प्रधान वृजेश, जिला प्रार्षद कमलेश कुमारी, एवं कांता कंवर, बीडीसी चेयरपर्सन मंजु जरियाल आदि ने कड़ी सजा दिए जाने की वकालत की है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%a6%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%b2%e0%a4%bf/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews