दौलतपुर चौक से हटाई दारू की दुकान


दौलतपुर चौक — हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ में सोमवार को छपे समाचार शिक्षण संस्थानों के नजदीक शराब का ठेका प्रकाशित होने के तुरंत बाद नगर पंचायत दौलतपुर चौक मंगलवार को हरकत हरकत में आ गई है। नपं द्वारा उक्त शराब के ठेके को तुरंत प्रभाव से बंद करवा दिया। उक्त शराब का ठेका नपं से बिना अनापत्ति पत्र लिए हुए शिक्षण संस्थानों डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रावमा पाठशाला तथा राजकीय डिग्री कालेज के बिलकुल सामने खोला गया है, जो कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की स्कूल या शैक्षणिक संस्थानों 100 मीटर की दूर शराब का ठेका न खोलने की उल्लंघना कर रहा था। मंगलवार को नपं दौलतपुर चौक ने बैठक का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता चेयरपर्सन सुरक्षा कंवर ने की। वाइस चेयरमैन प्रदीप शर्मा, पार्षद सुशील कुमार, रविंद्र बंटा, कृष्णा कुमारी, प्रवीण, सुरेंद्रा कुमारी, शक्ति देवी, योगराज आदि उपस्थित रहे। बैठक में मीडिया तथा डीएवी स्कूल के चेयरमैन रणदीप सिंह, मैनेजर कुलदीप कुमार व अन्य शिक्षण संस्थानों की शिकायत पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव संख्या 77 पारित की गई, जिसमें उक्त ठेके को तुरंत प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद नपं सचिव सतीश कुमार, ईटीओ हेमंत शुक्ला, नपं चेयरपर्सन सुरक्षा कंवर, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा तथा सभी पार्षदों ने शास्त्री मार्केट पहुंचकर उक्त शराब का ठेका बंद कर दिया। उधर, नपं सचिव सतीश कुमार ने बताया कि इसकी सूचना उपायुक्त ऊना को भेज दी गई है। उक्त शराब का ठेका शैक्षणिक संस्थानों के मात्र 50 मीटर दूर होने व नपं से अनापत्ति न लेने की वजह से तुरंत प्रभाव से बंद करवा दिया गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%82-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews