जागरण प्रतिनिधि, चंबा : शहर स्थित राजीव गांधी मार्केट परिसर में कुछ व्यवसायियों द्वारा नगर परिषद चंबा की ओर से दुकान लीज नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मार्केट की छत में मनमर्जी से अपनाई गई व्यवसायियों की व्यवस्था को देख कर लगाया जा सकत है।
गौर हो कि मार्केट की छत व सिलिंग माध्यांतर गैप को जहां भवन निर्मित कंपनी द्वारा एक निर्धारित अंतराल में खाली रखा गया था। वहीं व्यवसायी ने छत व सिलिंग गैप स्थल को गोदाम व अपने कर्मियों के विश्राम कक्ष में तबदील कर दिया है। व्यवसायिक द्वारा उक्त
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10323956.html
Post a Comment