संवाद सहयोगी, भरमौर : जनजातीय क्षेत्र भरमौर में रविवार सायं पंचायत घरेड़ नामक स्थान पर दो पहिया वाहन बुड्डल नाले में जा गिरने से उस पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने 108 रोगी वाहन सहायता से सामुदायिक चिकित्सालय भरमौर पहुंचाया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की ओर से तहसीलदार विजय धीमान ने चिकित्सालय पहुंच घायलों का कुशलमंगल जाना।
जानकारी के अनुसार, गांव कुगति से पोलिन गांव किसी परिजन के घर शोक प्रकट करने जा रहे बलदेव राज पुत्र भीम सेन निवासी कु
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10323960.html
Post a Comment