अशोक टंडन, चंबा
सर्विस बुक को अपडेट करना पांगी के स्कूलों के लिए पहेली बन गया है। जनजातीय घाटी में इंटरनेट की सुविधा न होने के कारण क्षेत्र के चार वरिष्ठ माध्यमिक और आठ हाई स्कूल अपनी सर्विस बुक की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को नहीं भेज पा रहे हैं।
घाटी के स्कूलों ने स्टाफ के सर्विस का ब्योरा तो तैयार कर लिया है, लेकिन विकट भौगोलिक परिस्थितियों ने स्कूलों के प्रधानाचार्यो और मुख्याध्यापकों की राह में रोड़ा अटका दिया है। वहीं स्कूलों के सर्विस बुक की रिपोर्ट न आने से उच्च शिक्षा विभाग
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10300927.html
Post a Comment