चंबा-पांगी को चौपर ने भरी उड़ान


चंबा — बर्फ की कैद में कबायली क्षेत्र पांगी घाटी के बाश्ंिदों के लिए गुरुवार का दिन राहत भरा रहा। गुरुवार को एक लंबे अरसे के बाद चौपर ने चंबा से पांगी मुख्यालय किलाड़ के लिए उड़ान भरी। इस उड़ान के जरिए 18 लोग घाटी के आर-पार हुए, जिनमें नौ सरकारी कर्मचारी व नौ स्थानीय लोग शामिल रहे। इन लोगों ने 1500 रुपए की रियायती दर पर चौपर के जरिए चंबा से किलाड़ का रुख किया। उल्लेखनीय है कि जाड़े के मौसम में पांगी का संपर्क भारी बर्फबारी के कारण आवाजाही के तमाम मार्ग बंद हो जाने से शेष विश्व से कट जाता है। और पांगीवासियों की आवाजाही के लिए हवाई उड़ाने ही एकमात्र साधन रह जाती हैं, मगर इस मर्तबा निर्धारित शेड्यूल से काफी कम उड़ानें होने से पांगीवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चौपर के जरिए पांगी पहुंचने के लिए उपायुक्त कार्यालय में सैकड़ों आवेदन लंबित पड़े हैं, मगर पिछले काफी समय से उडान न होने से चंबा में फंसे पांगी के लोगों की दिक्कतें बढ़ गई थीं। गुरुवार को चौपर के जरिए किलाड पहुंचने के लिए सवेरे ही यात्री हेलिपैड पहुंच गए थे। काफी लंबे इंतजार के बाद दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे चौपर ने लैंडिंग की, जहां मौजूद सरकारी कर्मचारियों ने यात्रियों के दस्तावेज जांचकर उन्हें चौपर में सवार करके किलाड़ को भेजा। बताया गया कि किलाड़ से बीस यात्रियों ने भुंतर में लैंडिंग की है। उधर, उपायुक्त संदीप कदम ने बताया कि गुरुवार को चंबा से किलाड़ के लिए हुई उड़ान में 18 यात्रियों को भेजा गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%89/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews