सस्ता सोना खरीदने को टूट पड़ा मंडी


मंडी — चंद दिनों के भीतर ही सोने की कीमतों में आई कमी से लोगों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। मंडी में सराफा व्यापारियों की दुकानों पर फिर से ग्राहकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। पहले जहां लोग मजबूरी में सोना खरीद रहे थे, वहीं अब सोने की कीमतों में कमी आने के बाद इसका फायदा उठाने के लिए लोगों ने सोने की खरीददारी शुरू कर दी है। भविष्य में सोने की कीमतें बढ़ने से पहले लोग अब घटी हुई कीमतों का फायदा उठाना चा रहे हैं। मंगलवार को मंडी में ंसराफा व्यापारियों की दुकानों पर इसी के चलते अच्छी संख्या में ग्राहक देखे गए। सराफा व्यापारियों का कहना है कि सोने की कीमतें घटने से ग्राहकों की संख्या में साठ फीसदी तक का इजाफा हुआ है और लोग अब इसका अधिक से अधिक फायदा उठाना चाह रहे हैं। मंडी के प्रसिद्ध व वरिष्ठ सराफा व्यापारी सरदार भगवंत सिंह का कहना है कि लंबे समय बाद सोने की कीमतों में यह कमी आई है। उन्होंने कहा कि इस समय मंडी में 26 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के आसपास सोने का भाव है। सोने की कीमतें कम होने के बाद अब लगातार ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज होती जा रही है। उन्होेंने कहा कि आने वाले समय में अभी और कीमतें कम होने की संभावना है, लेकिन इनमें अब ज्यादा अंतर नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अब शादियों का सीजन है। इसलिए लोग इसी समय गहने खरीदने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में जिन लोगों के घरों में शादी आने वाली है, उनके लिए तो यह सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि सोने की कीमतें कम होने के बाद अब ग्राहकों को और अधिक लुभाने के लिए स्वर्ण व्यापारी भी प्रयास कर रहे हैं। मंगलवार को मंडी में सराफा व्यापारियों की दुकानों पर काफी संख्या में दिन भर ग्राहकों का आना-जाना लगा रहा और लाखों की खरीददारी होने की सूचना है। हालांकि लग रहा है कि आने वाले समय में कीमतें कम हो सकती हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%b8%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%a6%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9f%e0%a5%82%e0%a4%9f-%e0%a4%aa/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews