वाइल्ड फ्लावर होटल का होगा आडिट


शिमला — कैग वाइल्ड फ्लावर हाल होटल का विशेष आडिट करेगा। हालांकि अभी तक कैग को सरकार की तरफ से औपचारिक प्रस्ताव नहीं आया है। प्रधान महालेखाकार ऑडिट हिमाचल प्रदेश सतीश लुंबा ने शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सरकार की ओर से उक्त होटल के आडिट करने को लेकर आग्रह आए हैं। राज्य सरकार को कैग ने औपचारिक मंत्रिमंडल के माध्यम से सहमति भेजने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आउट सोर्सिंग भी सबसे बड़ी समस्या है। कोर फंक्शन भी आउट सोर्स किए जा रहे हैं, जिसे नहीं किया जा सकता है। जल विद्युत परियोजनाओं में देखा गया है कि बाहर से कसल्टेंट लिए जा रहे हैं। दूसरों की काम के प्रति जवाबदेही उतनी नहीं होती है, जितनी कि अपने स्टाफ की होती है। उल्लेखनीय रहेगा कि 19 फरवरी को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में वाइल्ड फ्लावर होटल की कैग द्वारा विशेष लेखा परीक्षा करवाने को मंजूरी दी थी। यह ऑडिट 1995 से आगे किया जाना है। राज्य सरकार और ऑबरॉय ग्रुप इस होटल को संयुक्त उपक्रम के तौर पर चला रहे हैं। होटल को मार्च 2001 से ही घाटे में दर्शाने की कवायद चली है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. धूमल ने जब इस होटल के ऑडिट को कैग के सुपुर्द करने का निर्णय लिया था, तो उन्होंने टिप्पणी की थी कि ऑबरॉय ग्रुप के दो अन्य होटल भी शिमला में होटल क्लार्क्स व होटल सिसिल के नाम से चल रहे हैं। उन्हें लाभ अर्जित करने वाला बताया गया है, जबकि होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल को घाटे का दर्शाया जाता रहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews