हाई स्कूलों में भी होगा आईटी विषय


सोलन — स्कूलों में कम्प्यूटर की पढ़ाई अब कम फीस में छात्र कर पाएंगे। साथ ही प्रदेश के हाई स्कूलों में भी आईटी विषय पढ़ाया जाएगा। सूचना के अनुसार विभाग द्वारा इस बाबत सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही 15 अप्रैल से पूर्व स्कृलों को उक्त विषय में सूचीबद्ध हुए छात्रों की जानकारी प्रदान करने को कहा गया है। मिली जानकारी के अनुसार इससे पूर्व प्रदेश के केवल सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में ही उक्त विषय की पढ़ाई नौवीं से जमा दो तक के बच्चों को करवाई जाती थी। इसमें छात्र इच्छा के अनुसार इस विषय को पढ़ सकते थे। विभाग द्वारा जारी आदेशों के चलते हाई स्कूलों में भी उक्त विषय को पढ़ाया जाएगा। आशय की पुष्टि करते हुए सोलन के उच्च शिक्षा उपनिदेशक जीएस बग्गा ने बताया कि विभाग द्वारा आईटी विषय की पढ़ाई को लेकर ऐच्छिक विषय के रूप में पढ़ाया जा रहा है। पिछले शैक्षणिक सत्र में 125 रुपए प्रति माह प्रदान कर छात्रों को इस विषय की पढ़ाई करनी पड़ती थी। अब आईटी विषय की पढ़ाई के लिए छात्रों को 110 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति वर्ग के बीपीएल से संबंध रखने वालों को 50 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के बीपीएल छात्रों को इसके लिए पहले फीस की पूरी धनराशि का भुगतान करना होगा। इसके बाद सरकार से उन्हें 50 फीसदी फीस की धनराशि वापस प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा मिले आदेशानुसार हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में आईटी ऐच्छिक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा। इसकी पढ़ाई को छात्रों को प्रेरित करने के लिए कार्य करने के भी आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा विषय में सूचीबद्ध होने वाले छात्रों की जानकारी 15 अप्रैल से पूर्व विभाग को देनी होगी। लिहाजा अब सरकारी हाई स्कूलों में भी सस्ती फीस प्रदान कर छात्र आईटी विषय की पढ़ाई कर सकते हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%88/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews