50 साल तक चलाने ही होंगे निजी विश्वविद्यालय


नाहन— हिमाचल में निजी विश्वविद्यालयों को 50 वर्षों तक चलाना ही होगा, अन्यथा विश्वविद्यालयों की भूमि सरकार के नाम कर दी जाएगी। यही नहीं, सरकार निजी विश्वविद्यालयों व बड़े-बड़े निजी शिक्षण संस्थानों की क्वालिटी एजुकेशन पर भी नजर रखेगी। यह बात स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पुनः स्पेशलिस्ट कैडर आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हिमाचल में स्वास्थ्य सेवाओं का ग्रामीणीकरण करेंगी। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों के साथ-साथ पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। राज्य में अब रोगी कल्याण समिति के तहत नहीं, बल्कि अनुबंध पर चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में धारा-118 के मामलों में राजनीतिक प्रतिशोध से कार्य नहीं करेगी। जिला से इस संबंध में शिकायतें मांगी गई हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/50-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews