कुल्लू को 47 लाख के टायलट

कुल्लू – कुल्लू जिला में निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्थलों पर संपूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला के पांचों ब्लॉकों के 27 सार्वजनिक स्थानों पर 47.63 लाख रुपए की लागत से शौचालय बनाए जाएंगे। इन प्रस्तावित शौचालयों की कुल लागत का दस प्रतिशत भाग लाभार्थियों को वहन करना होगा। यानी इनके लिए लगभग 42.86 लाख की धनराशि केंद्र व प्रदेश सरकार देगी तथा 4.76 लाख रुपए लाभार्थी देंगे। उपायुक्त एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरभ नेगी ने बताया कि इन शौचालयों के लिए स्थानीय लाभार्थियों ने जमीन उपलब्ध करवाई है और इनके रखरखाव व सफाई का जिम्मा भी लाभार्थियों का ही होगा। श्री नेगी ने बताया कि ग्राम पंचायत सुचैहण की हरिजन बस्ती गरशेहड़ा, बनोगी पंचायत की हरिजन बस्ती जाहिला, पलाहच की हरिजन बस्ती देवता घटोत्कच कुल्हावाई और धाउगी पंचायत की हरिजन बस्ती शिरगा कुटलू झलौट में शौचालयों के निर्माण के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। करशैईगाड़ के गांव देहुरी व कंडीबाग, लझेरी पंचायत के गांव बगतोरी, टकरासी के जल देवता मंदिर खाउट, चायल पंचायत के श्रीखंड यात्रा सिंहगाड़-प्रथम, द्वितीय व तृतीय और निरमंड में दो-दो लाख की लागत से सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएंगे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-47-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2%e0%a4%9f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews