ऊना में 3 मर्डर, कातिल पकड़ से दूर


ऊना — जिला में ब्लांइड मर्डर की चार वारदातों ने पुलिस को हिलाकर रख दिया है। पुलिस का पंजा अभी तक हत्यारों को दबोचने में नाकाम साबित हुआ है। ऐसी वारदातों को अंजाम देने वालों का अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नही लगा है। अंब के कलरूही में एक शादी समारोह में शरीक होने आई दस वर्षीय नाबालिग के साथ दुराचार के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी। ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को पुलिस आज दिन तक नही पकड़ पाई है। वहीं दौलतपुर चौक के जोह खडड् में हत्या करके फेंके गए फौजी के हत्यारों का आज दिन पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस मामले में 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की है, लेकिन अभी फौजी की हत्या को लेकर रहस्य बरकरार है। फौजी को मौत के घाट उतारने वालों का कोई भी पुख्ता सुराग पुलिस को नहीं मिला है। ऊना मुख्यालय के साथ लगते गांव मदनपुर बसोली में तीन दिन पहले एक अज्ञात युवती की हत्या के बाद शव को ढांक से नीचे फेंक दिया गया। इस निर्मम हत्या में न तो युवती के शव की न तो शिनाख्त हो पाई है और न ही पुलिस का पंजा हत्यारों को गिरफ्त में ले पाया है। ऊना के निकटवर्ती गांव डंगोली में एक 12 वर्षीय किशोर की फंदे से लटककर हुई संदिग्ध मौत को लेकर भी अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। इस मामले में भी अब तक न तो किशोर बालक की शिनाख्त हुई है और न ही आज दिन तक इस मामले से पर्दा हट सका है। जिला में ब्लाइंड मर्डर की बढ़ती वारदातों से लोगों में अपने आप में असुरक्षा महसूस होने लगी है। वारदातों को पुलिस के शिकंजे में अब तक न आने के कारण भी लोग सहम गए हैं। पुलिस की फाइलों में ब्लाइंड मर्डर मामलों की जांच अब अटक कर रह गई है। एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस जिला में घटित ब्लाइंड मर्डर के मामलों को लेकर जांच में जुटी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पुलिस द्वारा इन हत्याओं से पर्दा हटा दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को इन मामलों के संबंध में कोई भी जानकारी हो तो वे पुलिस कंट्रोल न. 100 अथवा एसपी कार्यालय ऊना में आकर जानकारी देकर पुलिस को सहयोग दे सकता है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%8a%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-3-%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews