अब 27 तक भरो पीजी फार्म


शिमला — फार्म न मिलने से परेशान राज्य के सैकड़ों छात्रों को राहत भरी खबर है। एचपीयू प्रशासन ने छात्रों को राहत देते हुए पीजी कक्षाओं में फार्म भरने की तिथि को 27 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। यह तिथि 16 अप्रैल को समाप्त हो गई थी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. नरेंद्र अवस्थी ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं के डिग्री, डिप्लोमा के अलावा एलएलबी, बीएएलएलबी, एफवाईआईसीटीए, बीएचएम के लिए छात्र बिना विलंब शुल्क 27 अप्रैल तक फार्म भर सकेंगे। उन्होंने बताया कि छात्रों को फार्म भरने में आ रही दिक्कतों के बाद यह तिथि बढ़ाई गई है। पीजी कक्षाओं के फार्म की बिक्री एक अप्रैल से शुरू हुई थी। प्रदेश भर से जिला मुख्यालयों में आवेदन फार्म न मिलने को लेकर शिकायतें आ रही थीं। एचपीयू केंद्रीय छात्र संघ, एसएफआई व एबीवीपी का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को इस मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मिला था। एसएफआई के राज्य सचिव व पूर्व एससीए अध्यक्ष खुशी वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को छोड़कर जिलों में कहीं पर भी पीजी के फार्म नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को पांच रुपए का फार्म खरीदने के लिए विश्वविद्यालय पहुंचना पड़ रहा है। यहां पर भी रोजाना सुबह 11 बजे ही फार्म खत्म हो जाते हैं। उन्होंने प्रशासन के समक्ष इस मामले को उठाया गया है। उधर, एबीवीपी के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष कुशल कौंडल ने कहा कि छात्रों की इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन के समक्ष मामला उठाया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को दोबारा इस मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मिले थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने परीक्षाओं की तिथि को बढ़ा दिया है। जिसके लिए वह एचपीयू का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक से मांग की है कि पीजी कक्षाओं के परिणाम को जल्द घोषित किया जाए। बहरहाल एचपीयू प्रशासन ने छात्रों को राहत देते हुए पीजी कक्षाओं के फार्म भरने की तिथि को 27 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%85%e0%a4%ac-27-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews