बधाई हो! आपने जीते हैं 25 लाख रुपए


अंब — लाखों रुपए की लाटरी निकलने का प्रलोभन देकर उसके बदले टैक्स जमा करवाने की बात कहकर फर्जी कॉल्स का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक ऐसी ही कॉल ने उपभोक्ता के नंबर पर कॉल कर ज्यों ही 25 लाख की लाटरी निकलने का झांसा दिया तो उपभोक्ता की दो मिनट के लिए पैरों तले जमीन खिसक गई। हालांकि पहले से ही चौकन्ने उपभोक्ता ने लाटरी के लालच में न आकर कॉल करने वाले की फोन पर जमकर क्लास लगाई। कुठेड़ा खैरला निवासी सुरेंद्र कुमार के अनुसार उन्हें बुधवार दोपहर करीब 12 बजे 00923316837025 नंबर से किसी व्यक्ति ने कॉल कर 25 लाख की लाटरी निकलने की बधाई दी। उसने बताया कि आपका लाटरी फाइल नंबर 77 है। इसके बाद अगली औपचारिकताओं के लिए स्टेट बैंक शाखा के प्रबंधक सुंदर सिंह से दूरभाष नंबर 00923017204179 से जानकारी लेने की बात की गई। जब उक्त नंबर पर फोन किया गया तो उसने खुद को स्टेट बैंक शाखा का प्रबंधक बताते हुए सुंदर सिंह ने लाटरी के पैसे अर्जित करने के पूर्व आयकर के रूप में खाते में 22350 रुपए जमा करवाने की बात कहीं। उपभोक्ता ने जब पूछा कि उसने कोई लाटरी डाली ही नहीं, फिर लाटरी कैसे निकल सकती है तो तथाकथित शाखा प्रबंधक ने कहा कि फोन कंपनी की ओर से आपके नंबर पर लाटरी लगी है, इस एसबीआई शाखा में लाटरी के पैसे आए हैं। जब उपभोक्ता ने उसका कोड जानना चाहा तो उसने शाखा का कोड 144014 बताया। फिलहाल उपभोक्ता ने लाटरी से पल्लू झाड़ते हुए कालकर्ता को फोन पर अच्छी खासी नसीहत दे डाली। इस संबंध में डीएसपी अंब मदन कौशल ने बताया कि उपभोक्ता लाटरी के झूठे प्रलोभनों में न फंसे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग इस तरह के ढंगों से प्रभोलन देकर पैसे ठगी कर रहे हैं। चाहे कुछ भी हो लेकिन फर्जी कॉल करने वालों ने उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया है। लोगों ने मांग की है कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%ac%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%82-25-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews