संवाद सहयोगी, लडभड़ोल : तहसील लडभड़ोल की पंचायत खद्दर में चार-पांच दिन करीब 24 लोग बुखार की चपेट में आ गए हैं। बुखार से पीड़ित लडभड़ोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवा रहे हैं, जबकि कुछ लोग बैजनाथ व पपरोला अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लडभड़ोल अस्पताल के डॉ. बी अहमद भंट्ट ने बताया कि मंगलवार को खद्दर गांव के कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार को खद्दर में स्वास्थ्य जांच की टीम भेजी थी, जिन्होंने लोगों की स्वास्थ्य जांच
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10312588.html
Post a Comment