ऊना के कारखानों को 23 करोड़

टाहलीवाल — उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हिमाचल को इंडस्ट्रियल डेस्टीनेशन के रूप में उभारने के लिए सरकार प्रयत्नशील है। मुकेश अग्निहोत्री शुक्रवार रात्रि हरोली औद्योगिक एसोसिएशन द्वारा टाहलीवाल में अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। उद्योग मंत्री ने कहा औद्योगिक पैकेज की अवधि के दौरान देश के उद्यमियों ने प्रदेश में 48 हजार करोड़ का पूंजी निवेश करने के प्रस्ताव दिए थे, लेकिन 35 हजार करोड़ के कारखाने यहां क्यों नहीं लग पाए, इन कारणों का सरकार मूल्यांकन कर रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा ऊना जिला में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास व रखरखाव के लिए 23 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने हरोली औद्योगिक संघ की मांगों पर भी उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इससे पूर्व हरोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश कौशल, अध्यक्ष आरके शर्मा व महासचिव सुभाष पुरी ने उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का स्वागत किया। मैहतपुर व अंब के औद्योगिक संघों के पदाधिकारियों ने भी उद्योग मंत्री को हिमाचली शाल, टोपी व स्मृति भेंट करके सम्मानित किया।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%8a%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-23-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews