20 दिन बाद भी खाकी खाली हाथ

भुंतर पर्यटन नगरी मनाली के एक होटल से गायब दियार निवासी सुरक्षा कर्मी राजकुमार का 20 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिला पुलिस की तमाम कोशिशों और परिजनों की लगातार जारी खोज के बावजूद भी सुरक्षा कर्मी की कोई खबर अभी तक नहीं मिल पाई है। परिजनों को आखिरी आसरा पुलिस का भरोसा मिल रहा है, तो साथ ही सुरक्षा कर्मी के परिवार वालों ने दूसरे स्त्रोतों के जरिए भी इसकी सूचना प्राप्त करने का फैसला लिया है। परिजनों ने इसके अलावा आग्रह किया है कि जिस किसी को भी इस कर्मी के बारे में सूचना मिले वे इसके बारे में उन्हंे या पुलिस को सूचित करें। बताते चलें कि दियार निवासी 43 वर्षीय राजकुमार की तैनात सुरक्षा एजेंसी स्टार सिक्योरिटी के तहत मनाली के एक निजी होटल में गत 27 मार्च को हुई थी, लेकिन तैनाती के दूसरे ही दिन 28 मार्च की रात को इस सुरक्षा कर्मी के साथ ऐसा कुछ घटित हुआ जो परिजनों और नाते रिश्तेदारों को परेशानी में डाले हुए है, तो जिला पुलिस को भी कशमकश करनी पड़ रही है। तब से पुलिस ने भी इसकी तलाश के लिए अभियान चला रखा है, तो साथ में परिवार वाले भी हर उस स्थान को छान चुके हैं जहां पर इसके मिलने की आस हो लेकिन अभी तक असफलता ही हाथ लगी है। उसके अनुसार सांवले रंग के राजकुमार की ऊंचाई करीब पांच फुट पांच इंच है। उन्होंने आग्रह किया है कि इसके बारे में जानकारी मिलते ही 98163-70535 या 94185-51873 नंबरों पर संपर्क करें।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/20-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a5/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews