200 की कटेगी बत्ती, 150 को नोटिस की तैयारी

चंबा — राज्य विद्युत बोर्ड उपमंडल चंबा- दो ने बिजली के बिल की अदायगी ना करने वाले दो सौ उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटने के आदेश जारी कर दिए है। उपमंडल के तहत साहो, खजियार और चनेड़ के इनमें उपभोक्ता शामिल हैं। विभाग ने दो टूक कहा है कि जल्द बिजली का बिल जमा नहीं करवाते हैं, तो मीटरों को भी उखाड़कर बोर्ड अपने कब्जे में ले लेगा। । खबर की पुष्टि राज्य विद्युत बोर्ड चंबा उपमंडल-दो के सहायक अभिंयता एम एस जसरोटिया ने की। जानकारी के अनुसार चंबा जिला के राज्य विद्युत बोर्ड के चंबा मंडल के खज्जियार,साहू, चनेड सेक्शन मे करीब सौ उपभोक्ताओ द्वारा लंबे अरसे से बिल ना जमा नहीं करवाए हैं, जिसके चलते बोर्ड की छह लाख बारह हजार की राशि फंस गई है। जारी नोटिस में इन उपभोक्ताओं को 15 दिनों के भीतर बिजली बिल की अदायगी करने के आदेश जारी किए हैं। बोर्ड का कहना है कि इसके बाद भी अगर बिल की अदायगी नहीं की जाती है, तो मीटर को उखाड़कर अपने कब्जे में ले लेगा। बोर्ड सूत्रों का कहना है कि पूर्व में राज्य विद्युत बोर्ड ने इन उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करवाने के बावत नोटिस जारी किया था। बावजूद इसके उपभोक्ताओं ने बिल जमा करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। बताया जा रहा है कि इसके बाद बोर्ड ने उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने के लिए बार-बार रिमाइंडर भेजे, बावजूद इसके इसका भी उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं हुआ। लिहाजा अब बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए इन उपभोक्ताओं के अस्थायी तौर पर कनेक्शन काटने के आदेश दे दिए हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/200-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80-150-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews