शहर में दो मार्च से लगेंगे बिजली के कट

वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : विद्युत बोर्ड ने तारों के रखरखाव के मद्देनजर शहर में बिजली बंद रखने का फैसला किया है। विद्युत उपमंडल अधिकारी चंबा एक एमएस जंदरोटिया ने बताया कि 11केवी व एलटी लाइनों की मरम्मत के लिए चंबा शहर में दो मार्च से अलग-अलग मोहल्लों में कट लगाए जाएंगे। यह कट सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होंगे।


उन्होंने बताया कि दो मार्च को सुल्तानपुर, परेल, ओबड़ी, मंगला, खज्जियार, पक्का टाला, लोअर जुलाहकड़ी, परिवहन निगम की वर्कशाप, वन विभाग की कालोनी व आसपास के क्षेत्र में बिजली कट लगा



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10176260.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews