पायलट का मुड़ ऑफ, हेलीकॉप्टर से उतार दिए चार यात्री क्चदो सप्ताह बाद लाहौल के तांदी के लिए उड़ा हेलीकॉप्टर यात्रियों में फैला रोष भास्कर न्यूज/केलांग क्चलाहौल स्पीति के तांदी डाईट के लिए करीब दो सप्ताह बाद मौसम साफ होने पर हेलीकाप्टर ने उड़ान भरी लेकिन इस उड़ान के दौरान पायलट ने चार सवारियों को हेलीकाप्टर से भुंतर में ही उतार दिया। जिससे इन यात्रियों का गुस्सा सातवे आसमान पर है। लाहौल के चरण दास, विक्रम, बंती देवी व चुन्नी लाल ने आरोप लगाया है कि एक तो उनका काफी लंबे इंतजार के बाद हेलीकॉप्टर सेवा में नम्बर आया है, लेकिन ऊपर से पायलट ने उन्हें हेलीकॉप्टर से भुंतर में ही उतार दिया। यात्रियों का कहना है कि उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि जब तीन दिन पूर्व इसी हेलीकॉप्टर से उन्हें भुंतर से तांदी के लिए उड़ान में शामिल किया था, मगर मौसम की खराबी से उन्हें रोहतांग की पहाडिय़ों से वापस लाया और अब शुक्रवार को हेलीकाप्टर सिर्फ १७ सवारियों को लेकर उड़ा। वहीं दूसरी ओर पांगी किलाड़ के लिए १९ सवारियों को उठाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पायलट का मुड़...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-309776-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-309776-NOR.html
Post a Comment