फाइल नंबर-2हमीरपुर, 1 मार्च, शुक्रवार, 2013जमली पंचायत को मिलने वाले अनुदानों पर लगी रोक, आरटीआई कार्यकर्ता यशपाल सिंह की शिकायत पर कार्यवाही भास्कर न्यूज। बिझड़ी बिझड़ी ब्लॉक की जमली ग्राम पंचायत को मिलने वाले अनुदानों पर रोक लगा दी गई है। यह रोक आरटीआई कार्यकर्ता यशपाल सिंह की शिकायत पर लगाई गई है। पंचायत के कई विकास कार्यों पर विराम लग जाएगा। यह आदेश बीडीओ बिझड़ी कार्यालय ने जारी किए हैं। आदेशों में कहा गया कि हाल ही में पंचायत की ऑडिट रिपोर्ट में कई आपत्तियां जताई गई हैं। इन आपत्तियों के चलते पंचायत से एक बड़ी रकम वसूल होनी है। मामले को सचिव भी सभा के ध्यान में लाए थे लेकिन कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। जिस पर सचिव ने बीडीओ बिझड़ी से कार्यवाही करने का अनुरोध किया था। यह रोक तब तक रहेगी जब तक कि ऑडिट रिपोर्ट में दर्ज वित्तीय अनियमितताओं के धन की वसूली नहीं हो जाती है। इस कार्यवाही से पंचायत प्रतिनिधियों में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि इससे पूर्व में भी आरटीआई कार्यकर्ता यशपाल सिंह पंचायत में हो रही गड़बडिय़ों के बारे में कई बार...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157522-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157522-NOR.html
Post a Comment