जागरण प्रतिनिधि, बनीखेत : चंबा-पठानकोट मार्ग पर गोली के पास सोमवार शाम करीब चार बजे एक वाहन दुर्घटना में सलूणी तहसील के दो व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का पीएचसी बाथरी में प्राथमिक उपचार करवाया, जहां से दोनों घायलों को स्वामी हरीगिरी अस्पताल ककीरा रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सलूणी से बनीखेत की ओर आ रही एक ऑल्टो कार संख्या एचपी-47-4539 सोमवार शाम करीब चार बजे गोली पुल पर अचानक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। हादसे के समय कार में राजीव कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी दिग
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10188241.html
Post a Comment