कम्प्यूटर टीचर इंटरव्यू का करेंगे बायकाट

चंबा — हिमाचल प्रदेश कम्प्यूटर शिक्षक संघ की चंबा जिला इकाई ने सोमवार को अधिकृत कंपनी द्वारा बुलाई गई साक्षात्कार प्रक्रिया का बायकाट करने का ऐलान किया है। संघ के सदस्यों ने कहा है कि सोमवार को वे केवल अपनी योग्यता संबंधी दस्तावेजों की जांच करवाएंगे और अगर अधिकृत कंपनी ने साक्षात्कार के लिए दबाव बनाया तो न्याय पाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। यह फैसला रविवार को मुख्यालय में संपन्न कम्प्यूटर शिक्षक संघ की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान रवि कुमार ने की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कंपनी प्रबंधन की ओर से पुराने टीचरों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया बुलाना उचित नहीं है। वक्ताओं का कहना है कि वे पिछले काफी अरसे से जिला की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में छात्रों को गुणात्मक कम्प्यूटर शिक्षा दे रहे हैं। ऐसे में साक्षात्कार लेना योग्यता पर सवाल उठाता है। इस लिए वे साक्षात्कार प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेंगे। वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने 31 मार्च तक कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए स्थायी पालिसी बनाने का वादा किया था। वादा पूरा करना तो दूर की बात, उन्हें दोबारा से कंपनी के अधीन लाकर शोषण के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने शिक्षा के सरकारी स्तर पर हो रहे व्यवसायीकरण पर भी चिंता जताई है। बैठक में चंबा जिला के विभिन्न वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में तैनात कम्प्यूटर शिक्षकों ने भाग लिया।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%9a%e0%a4%b0-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews