बैजनाथ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनेगा मास्टर प्लान : सुधीर शर्माबैजनाथ में पांच दिवसीय रा\\\'य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव आरंभ भास्कर न्यूज. बैजनाथ। बैजनाथ धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से बहुत तेजी के साथ उभर रहा है तथा हर वर्ष यहां पर देश-विदेश से सैलानी आकर प्राचीन शिवमंदिर के दर्शन के साथ-साथ हिमा\\\'छादित धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं की नैसर्गिक छटा का आनन्द उठाते हैं। बैजनाथ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। बैजनाथ-पपरोला को नगर परिषद का दर्जा प्रदान किया जाएगा, जिससे इन शहरों का सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित विकास सुनिश्चित किया जा सके। यह उदगार शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने रविवार को बैजनाथ में पांच दिवसीय रा\\\'य स्तरीय शिवरात्री मेले के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। सुधीर ने लोगों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बैजनाथ में मनाया जाने वाला शिवरात्री मेला प्रदेश के प्राचीन मेलों में से एक है तथा इस मंदिर का इतिहास महायोद्घा रावण से जुड़ा है, जिनके...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62700-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62700-NOR.html
Post a Comment