भास्कर न्यूज-!- हमीरपुर भोरंज इलाके में एक पत्नी की ओर से की गई पति की पिटाई के बाद पति के जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना चंबोह इलाके के पीपलीधार गांव की है। गांव के प्रेम चंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि ८ मार्च रात करीब ९ बजे उसके बेटे पवन कुमार और बहू राजकुमारी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इस बीच राजकुमारी ने उसके बेटे पवन को बुरी तरह से पीट डाला। इस घटना से गुस्साए बेटे ने ९ मार्च को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। एसपी जगत राम ने बताया कि पुलिस ने धारा ३०६ के तहत मामला दर्ज कर इस घटला की जांच शुरू कर दी है। मारपीट और जहर खाने के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है। अभी इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157900-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157900-NOR.html
Post a Comment