Monday, March 11, 2013

धर्मशाला में तिब्बती युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

धर्मशाला में तिब्बती युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास भास्कर न्यूज. धर्मशाला। तिब्बत राष्ट्र विद्रोह की 54वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में निकाले गए विरोध प्रदर्शन में धर्मशाला में निर्वासित तिब्बती युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। रविवार को मैक्लोडगंज के चुगलाखंग बौद्ध मठ से तिब्बतियों के पांच गैर राजनीतिक संगठनों के आह्वान पर निकाले गए विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे 30 वर्षीय तिब्बती युवक दावा डोंडुप ने पुलिस मैदान धर्मशाला में खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन विरोध प्रदर्शन के लिए तैनात पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग लगाने से पहले दावा डोंडुप को धरदबोचा। दावा डोंडुप ने पेट्रोल छिड़कने के साथ पेट्रोल को काफी मात्रा में पी लिया था, जिसके चलते उसे जोनल अस्पताल धर्मशाला में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। पुलिस ने दावा डोंडुप के खिलाफ आईपीसी की धारा 309 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। इस घटना के बाद निर्वासित तिब्बतियों में आक्रोश व्याप्त है। .. प्रेम सूद..



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62701-NOR.html

No comments:

Post a Comment