हमने नहीं, पर कांग्रेस ने जरूर शुरू कर दी टैपिंग


शिमला — भाजपा ने दावा किया है कि उनकी सरकार ने तो फोन टैप नहीं किए, मगर अब कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के साथ ही फोन टैपिंग शुरू कर दी है। पार्टी प्रवक्ता गणेश दत्त ने यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार बेवजह सनसनी फैलाने की कोशिश कर रही है और यह सब कुछ बेरोजगारों से किए वादे से ध्यान बंटाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने जनता की प्राइवेसी को किसी भी प्रकार से खंडित नहीं किया है, जो भी सरकार सत्ता में आती है, वह टैपिंग करती है, जो नियमित प्रक्रिया है, मगर यह टैपिंग सिर्फ अवांछित लोगों की होती है, जिसके लिए इजाजत ली जाती है। यदि सरकार के पास रिकार्ड है तो वह सार्वजनिक करे, ताकि जनता को भी इसका पता चल सके। साथ ही हाईकोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश से इसकी जांच करवाए। उन्होंने कहा कि टैपिंग हुई है तो इसके आदेश किसने दिए इसे भी सरकार सार्वजनिक करे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9c/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews