मंडी — जिला मंडी के लडभड़ोल क्षेत्र के एक स्कूल में नकल रोकने को लेकर स्कूल प्रवक्ता की पिटाई मामले का स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कड़ा संज्ञान लिया है। बोर्ड ने परीक्षा केंद्र के अधीक्षक और उपाधीक्षक को ड्यूटी से हटा दिया है। उनके स्थान पर अन्य अध्यापकों को तैनात किया है। बोर्ड से पहुंचे उड़नदस्ते ने मंगलवार को दिन भर परीक्षा केंद्र मे डेरा जमाए रखा। उधर, दूसरी ओर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बीते सोमवार को स्कूल के एक प्रवक्ता को नकल रोकने का खामियाजा मार खाकर भुगतना पड़ा था। स्कूल के प्रवक्ता का आरोप था कि उस पर नकल करवाने का दवाब बनाया जा रहा था, जब उसने नकल करवाने के लिए मना किया तो स्कूल के कुछ प्रवक्ताओं और अध्यापकों ने उसकी पिटाई कर दी थी। नकल करवाने की बात स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों तक पहुंचने पर बोर्ड ने इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए मंगलवार को केंद्र के अधीक्षक और उपाधीक्षक को हटा दिया। उनके स्थान पर मनोज कुमार को अधीक्षक तथा शशि पाल को उपाधीक्षक तैनात किया गया। स्कूल में किसी तरह की नकल न हो इसके लिए मंगलवार को मैट्रिक की परीक्षा के दौरान बोर्ड से आए उड़नदस्ते ने दिन भर वहां डेरा डाले रखा। स्कूल के प्राचार्य (अतिरिक्त कार्यभार) एमएस जंबाल ने बताया कि मामले की विभागीय स्तर पर जांच की जाएगी। उधर, जोगिंद्रनगर पुलिस थाना के प्रभारी अमर सिंह ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%9a%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%8f/
Post a Comment