तीन सड़कें अब भी बंद


कुल्लू — जिला कुल्लू में हो रही लगातार बर्फबारी व बारिश के चलते तीन सड़के पूरी तरह से बंद है। इन मार्ग के बंद रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि पिछले दिनों हुई बर्फबारी से दर्जनों सड़क मार्ग बंद पडे़ हुए थे, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने बर्फबारी से बंद पड़ी दर्जनों सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया है। वही मौसम के बदलते रहने के कारण जिला में हो रही बर्फबारी से यह तीन सड़क मार्ग अभी भी पूरी तरह से बंद पडे़ हुए हैं। लुहरी-औट सड़क मार्ग, बंजार,खाबले, धीमने-सेरी मार्ग और जाहू-बाहू-गाडागुशौणी रोड़ अभी तक पूरी तरह से बंद हैं। विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अुनसार लोक निर्माण विभाग ने पहले बंद हुए दर्जनों सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया है। विभाग ने पहले इन तीन सड़कों पर लगातार कार्य करते हुए इन्हें लगभग यातायात के लिए खोल दिया था, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के चलते इन तीन सड़क मार्ग पर दोबारा से हिमपात हो गया है, जिसके कारण यह मार्ग हिमपात से ढक चुके हैं। वहीं विभाग का दावा है कि जल्द ही बंद पड़ी सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews